सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में हस्सान व सीनियर वर्ग में मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
इटावा, इकदिल। आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी मोहल्ला कायस्थान इकदिल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर दो वर्गों में आयोजित की गयी थी ।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में हस्सान ने प्रथम, अदीब ने द्वितीय व अनस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सीनियर वर्ग में मुस्कान ने प्रथम स्थान, सुहाना ने द्वितीय स्थान व कृष्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी इकदिल के प्रधानाचार्य डॉ. सुशील सम्राट ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों में छिपी प्रतिभा का निखार होता है । इस अवसर ऋचा तिवारी, सुमन चौहान, स्वेच्छा राजपूत, दामिनी शुक्ला, राखी यादव, जया मिश्रा, फिजा, अंजली यादव, लक्ष्मी आदि उपस्थित रहीं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें