बरकछ में पूर्व प्रधान परिवार के बढ़ते आतंक से त्रस्त हैं ग्रामीण

लालगंज में सरकारी हैंडपंप से पानी लेने को लेकर हुआ विवाद..

पूर्व प्रधान के परिवार ने दो को किया घायल..

संतोष कुमार 

मिर्जापुर। जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बरकक्ष गांव स्थित पंचायत भवन में लगे सरकारी हैंडपंप से पानी लेने लेकर हुए विवाद में गांंव के पूर्व प्रधान एवं उनके परिवार के लोगोंं ने लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से प्रहार कर गांंव के दो लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया है। जिन्हें उपचार के भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बरकक्ष गांव निवासी ओम प्रकाश गिरी पुत्र स्वर्गीय चंद्र मोहन गिरी उनके बड़े भाई दीपक गिरी बुधवार को सुबह तकरीबन 8 बजे हैंडपंप से पानी लेने गए थे। 

जहांं पानी लेने से मना करने के साथ ही पूर्व प्रधान काशीनाथ के परिवार की महिलाएं और अन्य सदस्य मारपीट करने के साथ ही लाठी डंडा एवं अन्य धारदार हथियार लेकर उनके घर पर चढ़ आये। जब तक ओमप्रकाश के परिवार के लोग कुछ समझ पातेे कि पूर्व प्रधान काशीनाथ उनके बेटे बबलू एवं उनके परिवार की महिलाओंं ने जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया लाठी डंडे धारदार हथियार से हमला बोलकर ओम प्रकाश गिरी व दीपक गिरी को घायल कर दिया। मौके पर जुटेे लोगों द्वारा किसी प्रकार बीच बचाव कर घायलों को उपचार के लिए लालगंज स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। इस मामले की सूचना लालगंज कोतवाली पुलिस को देतेेेे हुए कार्रवाई की मांग की गई है। 

गौरतलब है कि  पूर्व ग्राम प्रधान काशीनाथ पटेल काफी दबंग किस्म के हैं, बीतेे वर्ष गांव निवासी एक पत्रकार एवंं उनके के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया था। इसी प्रकार पूर्व में अवैध रूप से गौशाला का संचालन भी किया जा रहा था जंगल की जमीन को कब्जा कर जहां कई गायों की मौत हो गई थी। पूर्व ग्राम प्रधान एवं उनके परिवार के बढ़ते आतंक सेेेे ग्रामीण दहशत में हैं।

इन दबंगई की शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई ना होने से ग्राम प्रधान केेेे हौसले आज भी बुलंद बने हुए हैं। यहाँ कि ग्रामीणोंं का कहना है कि पूर्व ग्राम प्रधान एवंं मौजूदा ग्राम प्रधान संपूर्ण कार्योंं की कि निष्पक्ष ढंग से जांच कराए जाये तब अनेको घोटाले सामने आएंगे।

टिप्पणियाँ