पति-पत्नी के 30 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी



धीरज तिवारी 

उन्नाव पुलिस अधीक्षक उन्नाव  दिनेश त्रिपाठी के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक  शशि शेखर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद उन्नाव के समस्त थानों की महिला हेल्पडेस्क एवं पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया तथा परिवार परामर्शदाताओं की सहायता से महिला हेल्पडेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षियों द्वारा उपस्थित जोड़ों की समस्याओं को सुना गया।


परामर्शदाताओं एवं महिला आरक्षियों द्वारा समस्याओं का काउंसलिंग के द्वारा निवारण करने का प्रयास करते हुए सभी जोड़ों की आपस में परस्पर वार्ता करायी गई तथा उनके परिजनों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं के सभी पहलुओं को समझा गया एवं उनके निराकरण के प्रयास किये गये। 
परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयास रंग लाये तथा कुल 30 पति-पत्नी के विवादित जोड़े साथ रहने हेतु राजी हुए, जिसमें परिवार परामर्श केन्द्र से 11, महिला थाना से 06, थाना दही से 03, थाना फतेहपुर चौरासी से 02, थाना औरास, थाना कोतवाली सदर, थाना अचलगंज, थाना असोहा, थाना बिहार, थाना बारासगवर, थाना मांखी व थाना सफीपुर से 01-01 जोड़े सकुशल विदाई की गई। परिवार परामर्शदाताओं में डॉ0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र समिति, अबरार हुसैन, श्रीराम शंकर वर्मा, तबस्सुम नफीस, डा0 साबिहा उमर, स्नेही यादव, सहयोगी अंकित रघुवंशी व प्रदीप त्रिपाठी, परिवार परामर्श केन्द्र टीम एवं महिला हेल्पडेस्क्स पर नियुक्त महिला आरक्षियों का योगदान सराहनीय रहा ।

टिप्पणियाँ