बोल्डोजर बाबा का जरा सा भी नहीं है भय दबंगों के द्वारा बुजुर्ग की जमीन पर किया जा रहा कब्जा

 धीरज तिवारी

मामला उन्नाव विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र रौतापुर  गांव का है जहां पर हीरालाल ने बताया की उन्होंने अपनी जमीन 1993 में खरीदी थी जिसका दाखिल खारिज भी हो गया था बराबर वह अपनी जमीन पर कब्जा किया हुए था वहीं बगल के खेत वालों ने जबरन हीरालाल के खेत में कब्जा करना शुरू कर दिया जब इसका विरोध हीरालाल ने किया तो सभी लोग भद्दी भद्दी गालियां देकर मारने पीटने पर आमादा हो गए हीरालाल ने इसकी शिकायत उन्नाव पुलिस अधीक्षक, जिला अधिकारी एवं उन्नाव एसडीएम से की  एसडीएम के आदेश पर लेखपाल को मौके पर भेजकर नाप करा कर कब्जा भी दिलाया गया लेकिन दबंगों के हौसले इतने बुलंद कि जैसे ही हीरालाल ने अपने खेत में पिलर लगाना शुरू किया विपक्षियों ने अपने घर से निकल कर खेत पर आ कर गाली गलौज करने लगे और पिलर तोड़ने लगे जब इसकी शिकायत दोबारा लेखपाल से की तो फिर दोबारा लेखपाल व पुलिस प्रशासन के साथ आकर पिलर लगवाया पिलर लगने के 24 घंटे नहीं बीते की दबंगों ने फिर से पिलर उखाड़ कर फेंक दिया और धमकी दी कि अगर दोबारा पिलर लगाया तो तुमको यही खेत में उठाकर गाड़ देंगे पीड़ित बुजुर्ग दर-दर की ठोकरें खा रहा पीड़ित ने एक प्रार्थना पत्र गंगाघाट कोतवाली में दिया जिस पर गंगाघाट पुलिस के द्वारा हल्की-फुल्की धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर लिया उस एफआईआर पर अभी भी कोई कार्यवाही नहीं हुई ।

टिप्पणियाँ