उत्तर प्रदेश सरकार में महिलाएं नहीं है सुरक्षित आए दिन होती रहती हैं छेड़छाड़ की घटनाएं

विशेष संवाददाता

उन्नाव उत्तर प्रदेश सरकार में महिलाएं नहीं है सुरक्षित आए दिन होती रहती हैं छेड़छाड़ की घटनाएं एक ऐसा ही मामला उन्नाव कोतवाली की मगरवारा चौकी के अंतर्गत कुद्दूखेड़ा का है जहां पर निर्मला पत्नी जयनारायण निवासी कद्दू खेड़ा थाना कोतवाली जिला उन्नाव की निवासी है। 


जिन्होंने आज दिनांक 14/07 2022 को पुलिस अधीक्षक उन्नाव को एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें प्रार्थिनी की पुत्री मानसी आयु 16 वर्ष को दरबारी खेड़ा का रहने वाला मुकेश आए दिन छेड़ता रहता था जिसका विरोध करने पर मुकेश अपने 8-9 साथियों के साथ उनके घर पर गया और गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा जिसका विरोध करने पर अभियुक्त मुकेश,पुनीत यादव अजय, विजय, आशीष, नंदू निवासी दरबारी खेड़ा अच्छे व कमल निवासी कद्दूखेड़ा निर्मला के घर में घुस गए और उसकी बेटी मानसी को जबस्ती उठाकर ले जाने लगे जब उनके घर वालों ने उनका विरोध किया तो अभियुक्तों ने घरवालों को लाठी डंडे से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी, प्रार्थिनी ने इसकी शिकायत थाना कोतवाली में दर्ज कराई लेकिन वहां कोई कार्यवाही नहीं हुई इससे अभियुक्तों का हौसला बुलंद है दिनांक 13/07/2022 को कुलदीप जो कि जवाहर खेड़ा अपने मामा के यहां गया हुआ था अभियुक्तों को पता चलते ही अभियुक्तों ने सात आठ लोगों को लेकर कुलदीप को रास्ते से जबरदस्ती उठा लिया और कहीं किसी सुनसान जगह पर जाकर कई घंटों तक उसके साथ मारपीट की कुलदीप ने वहां से भागने की कोशिश की तो पीछे से अभियुक्तों के साथ रहने वाला मंटानी ने जान से मारने के इरादे से फायर किया। लेकिन कुलदीप बाल बाल बच गया और वहां से मरणासन्न की हालत में किसी तरीके घर के बाहर तक आया या वह लोग छोड़ गए प्रार्थिनी को नहीं पता, प्रार्थिनी का बेटा वर्तमान में हैलट अस्पताल कानपुर में जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहा है व अभियुक्तगण प्रार्थनी व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।

अब देखना ये है की क्या योगी सरकार में इस तरीके की घटनाएं आए दिन होती रहेंगी आखिर उत्तर प्रदेश की उन्नाव पुलिस कब हरकत में आएगी और निर्मला पत्नी जयनारायण को कब न्याय दिलाएगी.

टिप्पणियाँ