फिर एंबुलेंस में हुआ प्रसव
लेखराम मौर्य
लखनऊ। एंबुलेंस चालक बृजपाल एवं ईएमटी चालक योगेंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम सुर्गा महू विकासखंड काकोरी जनपद लखनऊ निवासी बबली देवी पत्नी जगदीश को 8 जुलाई की रात प्रसव पीड़ा होने पर उसने 108 नंबर पर फोन किया और मौके पर पहुंची एंबुलेंस उसे सीएचसी काकोरी ले जा रहे थे तभी रास्ते में कसमंडी कला के पास एंबुलेंस में ही प्रसव हो गया। बबली ने एक बच्ची को जन्म दिया जिसके बाद जच्चा-बच्चा को काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां दोनों स्वस्थ हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें