जनमानस को देश सेवा, अनुशासन, आदर्श आदि से प्रेरित -मुंशी प्रेमचंद


आज़ादी के अमृत महोत्सव व मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में संगीत नाटक अकादमी, लख़नऊ  के रिहल्सल हॉल में सृजन शक्ति वेलफेयर सोसायटी की नाट्यप्रस्तुति की चल रही तैयारियां। संस्था की महासचिव डॉ सीमा मोदी ने बताया कि 31 जुलाई को मुंशी प्रेमचंद जी की जयंतो  मनायी जाती है पिछले कई वर्षों से हम उनकी जयंती मनाते आए है।

इस बार भी सामाजिक सरोकारों के प्रति कर्तव्य निर्वाह करते हुए समाजिक उतथान के लिए जनमानस को देश सेवा, अनुशासन, आदर्श आदि से प्रेरित करते हुए संस्था द्वारा मुंशी प्रेमचंद जी की प्रसिद्ध कहानी 'माँ' जो भारतवर्ष के स्वतंत्रता आंदोलन की पृष्ठभूमि में नारी शक्ति व स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित है का नाट्यमन्चन 31 जुलाई 2022 को 35 वाहिनी पीएसी लख़नऊ शाम 6.30 से   किया जा रहा है। 

आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभक्ति पर आधारित मुंशी जी की  कहानी का नाट्यमन्चन दर्शको को प्रेरित करने में बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। स्वतंत्रता सेनानी पति के आदर्शों पर पुत्र प्रेम की आहुति देते हुए भारतीय नारी की कथा के नाट्यप्रस्तुति में माँ की भूमिका में रंगमंच कलाकार डॉ सीमा मोदी व स्वतंत्रता सेनानी आदित्यनाथ की भूमिका नवनीत मिश्रा निभा रहे है। नाट्यरूपान्तरण लेखक के0 के0 अग्रवाल ने किया है। निर्देशन  डॉ सीमा मोदी ने किया है।

टिप्पणियाँ