उन्नाव में असलहा तस्कर गैंग गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपित में स्थानीय थाना क्षेत्र के सीमावर्ती के है निवासी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चौराहे से पकड़ा।
धीरज तिवारी
उन्नाव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से असलहा की सप्लाई करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग को बांगरमऊ पुलिस, स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक चौराहे से एक पांच युवकों को घेर कर धर दबोचा। जंहा मौके से बने असलहा और अधबने असलहा के साथ ही जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने मौके से ही अवैध कारतूस,अधबनी बंदूकें भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है साथ ही अन्य तथ्यो पर जांच पड़ताल कर रही है।बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी ओम प्रकाश राय और स्वाट प्रभारी प्रदीप कुमार आज भोर पहर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में चेकिंग के दौरान किरण पूर्वा को जाने वाले रोड के पास शीतला मंदिर के निकट जरिए मुखबिर से सूचना मिली थी अंतर्जनपदीय असलहा बेचने वाले गैंग के लोग भारी असलहों की खेप लेकर जा रहे है।
इसी दौरान संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचे और अंतर्जनपदीय सलाह तस्करी करने वाले 5 लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिनमें बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के रहने वाले रघुवीर पटेल, तय्यब, अमरेश, सुभाष, पप्पू को मौके से गिरफ्तार किया। उनके पास से एक अधबनी 12 बोर की बंदूक, सात तमंचा 12 बोर, दो तमंचा 315 बोर के, 13 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, 5 अदद 315 बोर कारतूस बरामद किया। बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया है। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि बांगरमऊ पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है। अभी पकड़े गए आरोपियों के सरगना की भी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम को इनाम दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें