कंपोजिट विद्यालय शकंरपुर सरायं में कई वर्षों से पड़ा खराब हैंडपम्प

धीरज तिवारी

उन्नाव । विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र कन्या उच्च प्राथिमक विद्यालय सेकेंड शकंरपुर सरायं कंपोजिट कक्षा 1 से 8 में लगे 2  हैंडपम्प में एक हैंडपम्प कई वर्षों से पड़ा खराब बच्चों को पानी पीने में होती दिक्कते कंपोजिट विद्यायल में 219 बच्चों को लंच के टाइम पानी के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । स्कूल की अध्यापिका से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कई बार प्रधान को भी अवगत कराया गया लेकिन कोई ध्यान नही दे रहा वहीं उन्होंने बताया कि स्कूल जाने के लिए एक ही रास्ता है दूसरी तरफ रास्ते मे पानी भर जाने से आना जाना नही हो पाता वहीं पर स्कूल का अतिरिक्त कक्ष भी रास्ता सही न होने के कारण बेकार हो रहा स्कूल के बच्चों के पास नई किताबे न होने के कारण पुरानी किताबों से कर रहे पढ़ाई कुछ बच्चों के पास तो पुरानी किताबें भी नही अयसे में बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ स्कूल में बच्चों से साफ कराए जाते उनके खाने के बर्तन कंपोजिट विद्यालय में हैं चार रसोइयां बच्चों के खाने के लिए थाली तो है पर पानी पीने के लिए गिलास नही उसी में खाना खाते और उसी में पीते हैं पानी ।

टिप्पणियाँ