भाजपा मीडिया प्रभारी ने सिंगरौली पत्रकारों को किया बदनाम

पांच सौ हजार रुपए लगाया पत्रकारों की बोली

पारसनाथ प्रजापति

सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी नीरज सिंह की वीडियो सोशल मीडिया पर इन दोनों वायरल हो गई है और वायरल वीडियो में उन्होंने हाथ में प्रिंटेड लिस्ट लिया हुआ है जिसमें भाजपा मीडिया प्रभारी पत्रकारों के नाम गिन रहे हैं उस लिस्ट में छोटे-बड़े सभी पत्रकार शामिल है और भाजपा मीडिया प्रभारी अपने ही जुबान से पत्रकारों की बोली लगाया है मीडिया प्रभारी नीरज सिंह यह कहते हुए नजर आए की कुछ पत्रकार को तिन हजार कुछ को दो हजार किसी को एक हजार किसी को पांच सौ और किसी को मिठाई खिलाना पड़ेगा यह खुद अपनी जुबान से मीडिया प्रभारी ने कहा है आपको बता दे अब सवाल भी लोग सिंगरौली के पत्रकारों पर कर रहे हैं जिस तरह से सिंगरौली के पत्रकार आज बदनाम हुए हैं आखिर यह चुनाव के समय में क्या पत्रकारों की यही कीमत है


क्या सिंगरौली के पत्रकार बिकाऊ है अब हर गली चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ है सरेआम किसी पत्रकार का नाम लिया जा रहा है और उस पत्रकार को पांच सौ हजार रुपए देने की बात खुद सत्ता दल का भाजपा मीडिया प्रभारी नीरज सिंह कह रहे हैं अब बात यहीं तक नहीं रही यहां तक भाजपा मीडिया प्रभारी नीरज सिंह पत्रकारों को अब शब्द तुम कलाम तक भी कह डाला और तुम कलाम के जो पत्रकार शिकार हुए जिस वीडियो में पत्रकारों का नाम भाजपा मीडिया प्रभारी पढ़ रहे हैं वह वीडियो वायरल हुई है और भाजपा मीडिया प्रभारी ने जिन नामित सूची में नाम पढ़ते हुए पत्रकारों को बदनाम किया खुद बदनाम होने वाले पत्रकार शांत बैठे हैं।


आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है लोकसभा प्रथम चरण 19 अप्रैल को मतदान होना है भाजपा मीडिया प्रभारी जिस तरह से पत्रकारों को चटनी चटाकर अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया लेकिन यह वायरल वीडियो ने भाजपा मीडिया प्रभारी के किए पर पानी फेर दिया आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन सत्ता दल के भाजपा मीडिया प्रभारी नीरज सिंह के द्वारा किया गया अब देखना यह होगा कि सिंगरौली जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के द्वारा क्या कुछ कार्यवाही होती है या फिर सत्ता दल के मीडिया प्रभारी है इसलिए जिला प्रशासन भाजपा मीडिया प्रभारी के करतूत को कहीं माफ न कर दी जाये।

टिप्पणियाँ