केक काटकर युवाओं ने मनाया बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस

रवि मौर्य

अयोध्या। साहब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर सिविल लाइन जिला गांधी पार्क के बगल समाजसेवी युवाओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर बाबा साहब के नाम से निर्मित केक काटकर एक दूसरे को केक खिलाकर जन्मदिवस मनाया, इस मौके पर समाज सेवी रवि मौर्य अध्यक्ष निराश्रित सेवा संस्थान ने कहा कि बाबासाहब ने सर्वसमाज के हित के लिए देश में सभी वर्ग के लोगों में समानता के लिए ऐसे संविधान की रचना किए जिससे की सभी भारतवासियों में सामानता एकता स्थापित हो बाबा साहब ने किसी भी समुदाय पंथ के साथ कोई भेदभाव नहीं किया। इस मौके पर समाजसेवी अरविंद यादव ने कहा कि बाबा साहब ने ही समानता का अधिकार दिलाया है बाबा साहब ऐसी शख्सियत है जिसकी देश ही नहीं पूरी दुनिया में डंका बजता है बाबासाहब बहुत विद्वान पढ़ी-लिखे व्यक्ति थे जिन्होंने भारत को ऐसा संविधान दिया है जिस संविधान से देश ही नही पूरी दुनिया कायल है, समाजसेवी शुभम राजभर ने कहा कि बाबा साहब गरीबों शोषित वंचित उच्च नीच जाति पद का भेदभाव मिटाने के लिए भारत को ऐसा संविधान दिया है जिससे आज सभी लोगों में समानताएं हैं। इस मौके पर समाजसेवी अमित कुमार श्रीवास्तव, अमित मौर्य कुंदन  गोपाल यादव, करण निषाद, अमरेश कुमार, राय जनम शर्मा, शेष शर्मा, शुभम राजभर, पंकज राजभर आदविक मौर्य, मोनू थापा,चन्द्रभूषण समेत दर्जनों युवा उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ