स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रही ग्राम पंचायत माल की गंदगी

लेखराम मौर्य 
लखनऊ। विकासखंड माल के मुख्यालय की ग्राम पंचायत माल में 2 साल पूर्व निर्मित हाईटेक शौचालय अब बोगस हो चुका है जिसमें अधिकांश शौचायलयों की सीटें धंस चुकी हैं। इसमें शौच अथवा पेशाब करने के लिए जाने वाले लोग तरह-तरह की टीका टिप्पणी कर रहे हैं क्योंकि इसके आसपास इतनी गंदगी फैली हुई है कि वहां हमेशा सुअर लौटते नजर आते हैं।
यहां पानी बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। इसी ग्राम पंचायत में पंचायत भवन के सामने माल दुबग्गा रोड पर एक सप्ताह से अधिक समय से रोड पर नाले का गंदा पानी भरा हुआ है जो स्वच्छता को खुले आम चुनौती दे रहा है फिर भी इसी रोड से निकलने वाले विकासखंड कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि इसको देखकर  जनता तरह-तरह की बातें कर रही है। देखना है कि अधिकारी इस ओर कब ध्यान देते हैं या ऐसे ही गंदगी को देखकर मुंह फेर कर निकल जाएंगे।

टिप्पणियाँ