कई पंचायतों में किया जा रहा आचार संहिता का उल्लंघन

लेखराम मौर्य
लखनऊ। यह मान लिया जाए कि प्रधानों को आचार संहिता का उल्लंघन कहां होगा इस बात की जानकारी नहीं होगी परंतु ग्राम पंचायत अधिकारियों को इस बात की जानकारी अवश्य होती है बावजूद इसके विकासखंड माल की कई पंचायत में आचार संहिता का उल्लंघन कर सरकारी कार्य कराए जा रहे हैं। 
विकासखंड माल की ग्राम पंचायत रूदान खेड़ा में दो जगह पर नाली का निर्माण एक सप्ताह के अंदर कराया गया है इसी तरह ग्राम पंचायत चंदवारा में सोलर लाइट के लिए अभी खरीद की गई है और भुगतान भी इसी सप्ताह किया गया है इसके अलावा ग्राम पंचायत गहदों में स्ट्रीट लाइट खरीद के लिए अभी भुगतान किया गया है और लिए भी अभी खरीदी गई हैं। 
चंदवारा के प्रधान ने कहा उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं है। इस तरह है आचार संहिता के उल्लंघन की लगातार खबरें आने के बावजूद अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिससे किसी न किसी को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

टिप्पणियाँ