102 एम्‍बुलेंस में सुरक्षित प्रसव, जच्‍चा बच्‍चा स्‍वस्‍थ



कार्यालय संवाददाता 

लखनऊ। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 102 एम्‍बुलेंस सेवा लगातार गभर्वती महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित हो रही है। 102 एम्‍बुलेंस कर्मियों ने सोमवार को एम्‍बुलेंस में ग्राम कपासी बीकेटी, लखनऊ निवासी महिला का एम्‍बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराकर जच्‍चा बच्‍चा की जान बचा ली। 

102 एम्‍बुलेंस कर्मचारी ईएमटी सहचिकित्सा रज्जन यादव और पायलट राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सुबह करीब 8:35 बजे बीकेटी, थाना बीकेटी निवासी ग्राम कपासी, पूनम उम्र 24 वर्ष पत्‍नी संजय को प्रसव पीड़ा होने पर अस्‍पताल ले जाने के लिए कॉल आई थी। कुछ ही देर में वह एम्‍बुलेंस लेकर पूनम के घर पहुंच गए। उन्‍हें लेकर वह निकले ही थे कि रास्‍ते में दर्द बढ़ गया। जब चेक करने पर पता चला कि तुरंत प्रसव कराना आवश्‍यक है। 

परिजनों की अनुमति से गाड़ी रोकर कर एम्‍बुलेंस में ही प्रसव कराया गया। पूनम ने एक सुंदर बच्‍ची को जन्‍म दिया। एम्‍बुलेंस में ही सामान्‍य प्रसव से परिवारीजन खुश नजर आए और एम्‍बुलेंस कर्मियों को धन्‍यवाद दिया। इसके बाद दोनों को सी एच सी गुडम्बा में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्‍टर ने दोनों को स्‍वस्‍थ बताया।

टिप्पणियाँ