कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन।


Ravi Maurya

 अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में डाँ आभा सिंह द्वारा संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना द्वारा वित्त पोषित परियोजना "श्रम दक्षता प्रयोगशाला में जोखिम विश्लेषण द्वारा कृषक महिलाओं में स्वास्थ्य जोखिम कम करना" नामक परियोजना के अंतर्गत दक्षता पूर्वक कृषक महिलाओं में स्वास्थ्य जोखिम कम करने हेतु चलाए जा रहा है। जिस हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 7 व 8 मार्च को आयोजित किया गया, जिस का समापन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 8 मार्च को मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह द्वारा किया गया, मुख्य अतिथि डॉ सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कृषक महिलाओं को बधाई देते हुए स्वच्छ भोजन, स्वच्छ जल, एवं वातावरण की साफ-सफाई पर ध्यान एवं उनके अधिकारों के बारे में बताया ।


परियोजना की मुख्य अन्वेषक डॉ आभा सिंह द्वारा महिलाओं को जानकारी देते हुए विभिन्न आय सृजन गतिविधियों के बारे में बताया तथा कहा की आय सृजन गतिविधियों को अपनाकर महिलाओं द्वारा अपनी तथा परिवार की आय में भी वृद्धि की जा सकती है, जो महिला सशक्तिकरण हेतु एक सार्थक प्रयास होगा । कार्यशाला में कुल 78 कृषक महिलाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ नमिता जोशी एवं वैज्ञानिक डॉ सुमन मौर्या, डॉ सरिता श्रीवास्तव, डॉ साधना सिंह, डॉ विभा परिहार, डॉ पूनम सिंह आदि ने अपने व्याख्यान दिए।

कार्यक्रम का संचालन डॉ प्राची शुक्ला एवं धन्यवाद प्रस्ताव डॉ साधना सिंह द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ