गुजरात. गुजरात के पोरबंदर जिले में आया बगवदर गांव में आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर बगवदर गांव में आई ग्राम्य भारती विद्यालय में Dysp श्री प्रजापति एवम बगवदर पुलिस स्टेशन द्वारा एक सुंदर कार्यक्रम आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम की शुभ शुरुआत दिप प्रज्वलित करके की गई और कार्यक्रम में Dysp प्रजापति जी ने और PSI गोहिल साहेब और PI जादव साहेब ने स्कूल की महिला छात्रोंओ को महिला दिवस की दी शुभकामनाएं बधाई और दी आज के महिला दिवस की अधिक जानकारी साथ में महिला पुलिस कोंस्टेबल शोभना दुधरेजीया ने भी आजके महिला दिवस पर प्रासंगिक प्रवचन करते हुवे कहा यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः जहां पर नारियों की पुजा होती है वहां पर देवता भी उसी जगह वास करते हैं इस तरह महिला पुलिस श..भना दुधरेजीया ने भी दी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें