किसान मंच कार्यालय मुंशी गंज सीतापुर में किसान समस्याओं पर चर्चा




विशेष संवाददाता 
सीतापुर, लहरपुर. मासिक बैठक में उपस्थित पदाधिकारी साथियों द्वारा वर्तमान की किसान समस्याओं पर चर्चा की गई! बैठक में उपस्थित साथियों ने संगठन पदाधिकारियों द्वारा लगातार तीन बैठकों में शामिल न होने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए!
इस बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि संगठन के प्रति निष्ठा और लगन ही पदाधिकारी साथियों का दायित्व है,और दायित्व निर्वहन की अनदेखी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी! अनुपस्थित पदाधिकारियों द्वारा कारण बताओ नोटिस का जवाब दो सप्ताह में न देने वाले जिम्मेदारों को संगठन से निष्कासित किया जाएगा!

महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कैसी विडम्बना है कि पहले तो संगठन में पदाधिकारी बनने के लिए लोगों में होड़ लगी रहती है, परंतु  जिम्मेदारी मिल जाने पर निर्वहन के लिए लोग समय नहीं दे पाते!अब हम सभी को निष्क्रिय साथियों से जवाब तलब कर संगठन विस्तार में सक्रिय सदस्यों को ही संगठन पदाधिकारी बनाना होगा! 

प्रदेश मीडिया प्रभारी सचेन्द्र दिक्षित ने कहा कि यह कैसी विडम्बना है,संगठन के प्रति निष्ठा को तवज्जो न देने वाले कुछ लोगों की वजह से सक्रिय साथियों के मनोबल को कम करने का काम किया जा रहा है!जो संगठन के प्रति लापरवाही का प्रतीक है! 

इस तरह की सोंच रखने वाले पदाधिकारियों को संगठन से निष्कासित कर सक्रिय साथियों को वरीयता मिलनी चाहिए!जिला प्रभारी अंबुज श्रीवास्तव ने कहा कि आचार संहिता खत्म होने के बाद किसान मंच द्वारा वर्तमान की ज्वलंत समस्याओं पर तहसील स्तर से जिला स्तर पर आवाज बुलंद की जाएगी!

आज की बैठक में संगठन के प्रति निष्ठा और लगन से समर्पित साथियों में एडवोकेट पंकज प्रकाश मिश्रा को विधिक सलाहकार, मुनेश्वर सिंह को मंडल सचिव,मो० शकील को जिला सचिव, और फिरोज खान को ब्लाक उपाध्यक्ष बिसवां पद हेतु मनोनीत किया गया!

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी साथियों में डा० इस्लामुद्दीन अंसारी, विजय कुमार सिंह, नीलम देवी, दिव्य सिंह, विट्टो देवी, राम लखन राठौर, रजनीश बाजपेई, प्रमोद कुमार मिश्र, उदय राज सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद थे!


!

टिप्पणियाँ