गेहूँ क्रय केंद्र पर किसानों से अच्छा व्यवहार किया जाय
विशेष संवाददाता
उन्नाव। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी श्याम मिश्रा ने बताया जनपद में स्थापित 90 गेहूँ क्रय केंद्रों पर जनपद स्तरीय नोडल अधिकारियों को लगाकर सत्यापन कराया गया।
गेहूं क्रय केंद्रों पर उपकरण इत्यादि के सम्बन्ध पायी गयी ख़ामियो के सम्बन्ध में अपर ज़िलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र सिंह द्वारा बैठक ज़िला खाद्य विपणन अधिकारी, ए॰आर॰सी॰एस॰, ज़िला प्रबंधक पी॰सी॰एफ़॰, प्रबंधक एफ़॰सी॰आई॰मंडी सचिव उन्नाव, बांगरमऊ और पुरवा द्वारा सहभाग किया गया। गेहूँ क्रय केंद्रो पर आवश्यक व्यवस्थाएँ यथा बैनर, इलेक्ट्रोनिक काँटा, बोरा इत्यादि की व्यवस्थाएँ पूर्ण कराई गयीं।
अपर ज़िलाधिकारी महोदय द्वारा दिनांक ०१अप्रैल २०२२ से गेहूँ ख़रीद की प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि गेहूँ क्रय केंद्र पर किसानों से अच्छा व्यवहार किया जाय और सभी पंजीकृत किसानो से गेहूँ क्रय कराया जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें