पत्नी ने दरोगा पति पर दर्ज कराया मुकदमा


मुरारी श्रीवास्तव

मुरादाबाद में तैनात एक दरोगा के खिलाफ उसकी बीवी द्वारा दहेज, उत्पीड़न का  मुकदमा दर्ज कराया गया  है। दरोगा की बीवी का कहना है कि दरोगा शराब के नशे में उसे पीटता है। शिकायत की बात कहो, तो धमकी देता है। दरोगा का एक ऑडियो भी महिला ने पुलिस अधिकारियों को दिया है। 

पीड़िता ने अपने पति दरोगा पर  यह भी आरोप लगाया है पति यह भी धमकी देता है  कि आईजी, एडीजी किसी के पास चली जा, मेरा कुछ  भी नही बिगाड़  पायेगी ।

मुरादाबाद में लाइनपार गली नंबर 2 निवासी रश्मि सिंह ने DIG शलभ माथुर से अपने एसआई पति अंबरीश कुमार की शिकायत की थी। इसके बाद मझोला पुलिस ने दरोगा अंबरीश के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज किया है। रश्मि सिंह ने अपनी शिकायती पत्र  में कहा है कि मूल रूप से हरदोई निवासी उनका पति इन दिनों पुलिस लाइन मुरादाबाद में तैनात है।

रश्मि सिंह द्वारा दर्ज कराई गई  एफआईआर में  अपने पति पर  लगातार 10 लाख रुपए और कार की मांग करने का आरोप लगाया गया है। उनका कहना है कि मांग पूरी नहीं हाेने पर वह  कई बार मारपीट कर घर से भी निकाल चुका है। सीओ सिविल लाइंस ने पति-पत्नी में समझौता कराने की कोशिश भी की गयी। आरोप है कि वर्दी के घमंड में चूर दरोगा ने उच्चाधिकारियों के दखल के बावजूद पत्नी का उत्पीड़न कर रहा है।

टिप्पणियाँ