देवर ने भाभी के ऊपर रात में पेट्रोल और डीजल डालकर जिन्दा जलाया
संतोष कुमार
मिर्जापुर। थाना लालगंज के ग्राम समसदीया संत नगर पोस्ट रामपुर अतरी के रहने वाले अनिल कुमार मौर्य व रेखा देवी ने पत्रकारों को बताया की हमारी माता रामवंती देवी पत्नी दीनानाथ दिनांक 23 मार्च 2022 शाम को खाना खाने के बाद रोज की तरह रात करीब 9:00 बजे चक्की वाले मकान पर सोने गई थी।
हमारे चाचा परमहंस पुत्र रघुनाथ विश्वजीत उर्फ मंटू पुत्र परमहंस व लीलावती पत्नी परमहंस व गोविंद चाचा के साले द्वारा हमारे पिता से विवाद करके संत नगर चौकी पर पुलिस द्वारा बुला कर बैठा लिए पूरी रात भर बैठाय रहे। उक्त विपक्षी गण को छोड़ दिए और साथ में हमारी माता को भी छोड़ दिए और हमारे पिता को संतनगर चौकी पर बैठाए रहे विपक्षी गण मौका पाकर रात्रि में हमारे मकान पर 2:00 बजे भोर में अकेले पाकर डीजल व पेट्रोल डालकर हमारी माता को आग लगा दिये। जिससे हमारी माता पूरी तरह से जल गई आग लगने पर चीखती चिल्लाती हुई घर से बाहर निकल कर भागने लगी आसपास के लोगों ने आग बुझाया लोगों को सूचना मिली तो आग से जली हालत में प्राथमिक उपचार केंद्र पटेहरा अस्पताल पर ले जाया गया।
हालत गंभीर होने पर इसके बाद डॉक्टर ने वहां से रेफर जिला अस्पताल मिर्जापुर कर दिए हालत गंभीर होने के कारण मिर्जापुर के डॉक्टर महिला को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
जिसका इलाज वाराणसी अस्पताल में चल रहा है प्रार्थी गण लालगंज सीओ कार्यालय में आज दिनांक 24 मार्च 2022 को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर विपक्षी के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर न्याय के लिए गुहार लगा रहे हैं विपक्षी गढ़ के ऊपर कठोर करवाई किया जाय अन्यथा विपक्षी द्वारा परिवार के सभी लोगों की जान माल की खतरा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें