कोटेदार की मनमानी से जनता परेशान।

मामला आशियाना लखनऊ के सेक्टर आई का
विशेष संवाददाता 

लखनऊ। आशियाना स्थित सेक्टर आई से है जहां कोटेदार द्वारा फ्री राशन वितरण के दौरान तेल का पैकेट चना व नमक ना दिए जाने से आक्रोशित राशन कार्ड धारकों ने हंगामा काटा। 

राशन कार्ड धारकों का आरोप है की गेहूं और चावल में कोटेदार द्वारा जहां घटतवली की जाती है वही महीने में एक बार मिलने वाले रिफाइंड चना एवं नमक नहीं दिया जा रहा है। 

आज राशन वितरण के दौरान जब साथ में मिलने वाले रिफाइंड चना नमक नहीं मिला तो उपभोक्ताओं ने हंगामा काटा। स्थानीय राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार पर आरोप लगाया है कि कोटेदार द्वारा कालाबाजारी कर ली जाती है और जनता को बताया जाता है कि सरकार की ओर से इस बार तेल चना और नमक नहीं मिला। क्षेत्र के लोगों ने वर्तमान कोटेदार अजीत अवस्थी का कोटा निरस्त किए जाने की मांग की है। 

इसी क्रम में हमारे संवाददाता शमशाद अली ने इस संबंध में कोटेदार से बात की तो कोटेदार ने कहा कि जब उक्त सामग्री हमें नहीं मिल रही है तो हम जनता को कहां से दें। 

एक तरफ सरकार जनता को मुफ्त राशन के साथ-साथ तेल चना नमक देने का जहां दम भर रही है वही धरातल पर सरकार के इस दावे का कोटेदारों द्वारा माखौल उड़ाया जा रहा है। 

अगर यहाँ धरातल पर देखा जाए तो मुफ्त राशन वितरण योजना 2022 के चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी के लिए वरदान साबित हुई है वही कोटेदारों के लिए भी यह योजना काफी दुधारू साबित हो रही है।

टिप्पणियाँ