बुद्ध नगर हटवारा मझिगवां में मनाया गया बुद्ध महोत्सव
रमेश कुमार
प्रयागराज. कोराव अंतर्गत ग्राम मझिगवा के हटवाड़ा मे 22 वर्ष बुद्ध महोत्सव मनाया गया वहां पर उपस्थित शिव प्रसाद विश्वकर्मा से जानकारी प्राप्त हुआ कि यहां पर भगवान बुद्ध के धम के बारे में चर्चा होती है.
आज पुरा विश्व बुद्ध भगवान के धम को मानता है लेकिन हमारे देश के नेता बिदेशो में जाते बुद्ध भगवान के धम की बात करते हैं लेकिन जब भारत में आंतें है तो राम की बात करते हैं इस लिए हम लोग यहां पर बुद्ध भगवान के धम की चर्चा करके लोगों को जागरूक करते हैं.
महामानव गौतम बुद्ध के बिचारो को रखा जाता है जिसमें वाराणसी के सारनाथ से धम गुरु के द्वारा लोगों को शिक्षा दी जाती है वहां पर डॉक्टर शिव प्रसाद विश्वकर्मा व रामनारायण मौर्य व जेपी मौर्य व राहुल सोनी सम्राट हॉस्पिटल के डॉ अवधेश कुमार मौर्य व अमरेश तिवारी भुपनरायण सन्तोष कुमार पप्पू सिंह कुशवाहा श्याम बिहारी रमेश इत्यादि लोग उपस्थित थे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें