किसान आंदोलन के समर्थन में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू ने निकाला ट्रैक्टर मार्च दिया ज्ञापन

रवि मौर्य

अयोध्या  । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में जनपद अयोध्या में गांधी आश्रम इलाहाबाद रोड से सहादतगंज बाईपास तक ट्रैक्टर मार्च निकालकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी अयोध्या को सौंप कर समस्या समाधान की मांग किया गया।

    जाहिर है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी कानून बनाने, C2+ 50 के आधार पर फसलों के नाम तय करने, खेती हेतु बिजली फ्री करने, छुट्टा जानवरों से खेती को बचाने, गन्ना मूल्य का डिजिटल भुगतान करने किसानों को प्रतिमाह ₹10000 पेंशन दिलाने, मनरेगा मजदूरों को वर्ष में 200 दिन काम देने तथा प्रतिदिन ₹600 मजदूरी देने, लखीमपुर खीरी घटना के दोषियों को सजा देने आदि मांगों को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा। जिसके समर्थन में भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में गांधी आश्रम इलाहाबाद रोड बाईपास से हनुमानगढ़ी ,मकबरा ओवर ब्रिज, पुलिस लाइन ,गांधी पार्क, कलेक्ट्रेट होते हुए सहादतगंज बाईपास तक ट्रैक्टर मार्च निकाला गया और मांगों के समर्थन में तथा सरकार विरोधी नारे लगाए गए। महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित किसान समस्याओं का 15 सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी अयोध्या के माध्यम से भेजा गया जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन प्राप्त किया

   कई दर्जन ट्रैक्टरों तथा मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ बड़े गर्म जोशी के साथ अपराहन ठीक 12:00 बजे ट्रैक्टर यात्रा निकली गई जो लगभग 2 घंटे चलने के बाद सहादतगंज बाईपास पर समाप्त हुआ। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्रा ने सहादतगंज बाईपास पर  ज्ञापन प्राप्त किया।

   प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि देश व प्रदेश सरकार को कृषि व कृषक से मोह नहीं है खेती को बर्बाद करके किसानों को मजदूर बनाना चाहती है और पूंजीपतियों को सस्ता मजदूर उपलब्ध कराना चाहती है जिसके लिए एमएसपी पर कानून बनाने को तैयार नहीं है और जमीनों का अधिग्रहण करके पूंजीपतियों को सौंप रही है। किसानों को नसल और फसल को बचाना होगा जिसके लिए संगठित होकर सरकारों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा घनश्याम वर्मा ने केंद्र सरकार को चेतावनी दिया है कि यदि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून नहीं बनाया जाता और c2 + 50 के आधार पर फसलों के दाम नहीं तय होते तो आने वाली 26 व 27 फरवरी को किसान दिल्ली कूच करेगा।

   आज के प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, युवा जिला अध्यक्ष भागीरथी वर्मा, सूर्यनाथ वर्मा, अभय राज ब्रह्मचारी, देवी प्रसाद वर्मा, राजेश मिश्रा, छात्र नेता विकास वर्मा, रवि शंकर पांडे, रामू चंद्र विश्वकर्मा, मंसाराम वर्मा, संतोष वर्माजगदीश यादव, रामबचन भारती, राम अवध किसान, महादेव विश्वकर्मा, सहित सैकड़ो किसानों ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ