किसान आंदोलन के समर्थन में किसान नेताओं ने ट्रैक्टरों की श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया

रवि मौर्य

अयोध्या  । दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून बनाने ,C2+ 50 के आधार पर फसलों के दाम तय करने आदि समस्याओं को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन के आवाहन पर जनपद अयोध्या के राष्ट्रीय राजमार्गों पर मकसूमगंज थाना रौनाही, गनौली थाना पटरंगा, ढीली असकरनपुर खन्डासा ,मया बाजार में ट्रैक्टरों की श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया गया।

    भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने मकसूमगंज बाजार में ट्रैक्टर श्रृंखला का नेतृत्व किया, प्रदर्शन कारियों को संबोधित करते हुए कहा की देश की सरकार किसानों को मजदूर बनाकर पूंजीपतियों को सस्ता मजदूर उपलब्ध कराना चाहती है जिसके लिए फसलों का उचित दाम नहीं देना चाहती और न ही एमएसपी गारंटी कानून बनाना चाहती है। किसानों की जमीनों को औने-पौने भाव से लेना चाहती है। जिसके लिए मजबूती से आंदोलन करना होगा और सबको तैयार रहना होगा। 14 मार्च को दिल्ली में होने वाली किसान मजदूर महापंचायत में भाग लेने के लिए किसानों से अपील किया।

  मध्यांचल सचिव सूर्यनाथ वर्मा, जिला अध्यक्ष युवा भागीरथी, वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा ,जगन्नाथ पटेल, जितेंद्र कुमार ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। मकसूम गंज प्रदर्शन में किसान राज बहादुर वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, चन्द्रिका प्रसाद वर्मा, मुन्ना वर्मा, अजय कुमार वर्मा, अन्नु साहू, अमरनाथ वर्मा ,अमृत लाल वर्मा, अवधेश कुमार वर्मा, वीकल वर्मा, राम लौट वर्मा, केदारनाथ वर्मा, दीपू पंडित लगभग तीन दर्जन ट्रैक्टरों के साथ मौजूद रहे।

   ढीली असकरनपुर खन्डासा में ट्रैक्टर प्रदर्शन का नेतृत्व जिला सचिव राजदेव यादव ने किया जहां पर सिद्धू भारती, राम सुमेर भारती, महादेव विश्वकर्मा, विश्राम चौधरी एक दर्जन ट्रैक्टरों के साथ कई दर्जन किसान उपस्थित रहे।

  मया बाजार में मोहम्मद अली, जगदीश यादव के नेतृत्व में, अरकुना बाजार में प्रेम शंकर वर्मा, दशरथ सिंह के नेतृत्व में तथा गनौली थाना पटरंगा में शंकरपाल पांडे, रवि शंकर पांडे, रामू चंद्र विश्वकर्मा, राजकुमार यादव ,भोला सिंह टाइगर के नेतृत्व में दर्जन ट्रैक्टरों के साथ काफी किसान उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ