किसान हत्या के विरोध में काला दिवस मनाया और ज्ञापन सौपा

अयोध्या । संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश किसान सभा और अखिल भारतीय किसान महासभा ने पंजाब और हरियाणा के खनौरी सीमा पर हरियाणा पुलिस की गोली से एक युवा किसान शुभकरण सिंह की हत्या के विरोध में काला दिवस मनाया और मांगों से संबंधित राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।

    ज्ञापन में शहीद युवा किसान शुभकरण सिंह को शहीद का दर्जा देने, उनके परिवार को एक करोड़ मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने, शुभकरण सिंह की हत्या और किसान आन्दोलन के दमन के जिम्मेदार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज से इस्तीफा लेने व पूरी घटना की न्यायिक जांच कराने, किसान आन्दोलन पर दमन बन्द करने, किसानों की एमएसपी गारण्टी कानून सी2+ 50 के अनुसार सहित सभी मांगों को पूरा करने की मांग की गई है।

     ज्ञापन देने वालों में उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश सचिव अशोक कुमार तिवारी, भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला संयोजक उमाकांत विश्वकर्मा, किसान सभा के जिला संयुक्त मंत्री विनोद सिंह, भाकपा नेता सूर्यकान्त पाण्डेय, किसान नेता राजेश वर्मा, राम तीरथ, राम सिंह, अंकित पाण्डेय आदि शामिल रहे।

टिप्पणियाँ