माँ जानकी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह जानकी निवास में हुवा सम्पन्न सन्त महन्थ वृहद भंडारे में हुवे शामिल


अयोध्या प्रमोदवन स्थित श्री जानकी निवास मन्दिर में ब्रह्मर्षि निमिया जी महाराज जी के स्मृति में उनके जीवनकाल में लिए गए संकल्प के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए महन्थ राघुवेन्द्र दास महराज के द्वारा जानकी जी की प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय समारोह सम्पन्न हुवा साथ ही साथ भब्य भंडारे का आयोजन हुवा जानकी निवास  मंदिर के सरब्राहकार महन्थ सुदामा दास, ब्रह्मर्षिनिमिया महाराज के शिष्य गण महन्थ सुशील दास  गोरखपु,र महन्थ रामेश्वर दास  गंगानगर व  मदन मोहन दास, माधव दास मिर्ची बाबा, परमेश्वर दास, राम कुमार दास, बालक दास,  राम दास, सरयू दास,  गृहस्थ शिष्यों में अरुण कुमार त्रिपाठी वाराणसी काशी राजेश त्रिपाठी, मयंक सोनी, शकुंतला सोनी, सुमन इंद्रा,  कुसुम सोनी आदि के द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया भब्य भंडारे में अयोध्या दशरथ गद्दी आचार्य गद्दी के  सन्त महन्थ  व तेरह भाई त्यागी सभी सन्त महन्थ जमात के त्यागी ने भंडारे में उपस्थित रहे तथा हनुमानगढ़ी के  महन्थ गौरी शंकर दास आदि भंडारे में शिरकत की उक्त जानकारी जानकी निवास मंदिर के महन्थ राघवेंद्र दास महराज ने दी।

टिप्पणियाँ