एनयूजे उत्तर प्रदेश का चुनाव संपन्न

जयप्रकाश गुप्ता अध्यक्ष  व राकेश तिवारी चुने गए महामंत्री

रवि मौर्य

अयोध्या। एनयूजे उत्तर प्रदेश अयोध्या इकाई के हुए चुनाव में जयप्रकाश गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष तथा राकेश तिवारी को महामंत्री निर्वाचित किया गया।

 कचहरी स्थित सेनानी भवन परिसर में संगठन के चुनाव की कार्यवाही शुरू की गई। चुनाव से पूर्व पत्रकारों की समस्याओं पर गहन रूप से विचार विमर्श किया गया तथा पत्रकारों पर आए दिन हो रहे फर्जी मुकदमो का विरोध किया गया और इस पर निर्णय लेने के लिए शीघ्र अगली बैठक पर सहमति हुई। 

चुनावी बैठक के दौरान संगठन के पूर्व महामंत्री डीके तिवारी ने राकेश तिवारी को महामंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जिस पर सर्व  सम्मति से उनका निर्वाचन किया गया। वहीं राकेश वैद डॉक्टर आनंद गोपाल सिंह अवधेश मिश्रा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा महेंद्र उपाध्याय ओम प्रकाश श्रीवास्तव देवी प्रसाद वर्मा अनिल मिश्र को उपाध्यक्ष एवं धर्मेंद्र चौरसिया कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए। संगठन मंत्री के पद पर आदर्श मिश्रा व जसीम खान तथा महिला प्रकोष्ठ पर परमजीत कौर का चुनाव हुआ। इसी के साथ महानगर इकाई में अध्यक्ष के पद पर योगेश सिंह महामंत्री के पद पर अंकुर पांडे तथा संगठन मंत्री सोनू चौधरी व मीडिया प्रभारी के पद पर मिशम खान का चुनाव हुआ।

इस दौरान संगठन द्वारा विगत वर्षों में किए गए कार्य पर अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने प्रकाश डाला। संरक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने नव निर्वाचित कमेटी को शुभकामनाएं दिया।

अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने जिले की शेष कमेटी व तहसील इकाई के विस्तार के लिए शीघ्र बैठक करने के बात कही ।

टिप्पणियाँ