निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


सहारनपुर।  नकुड टाबर रोड स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा में रविवार को नेचर ग्लोबल ट्रेजर सोसाइटी एवं हेल्पेज इंडिया सहारनपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ , महिला रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन (MBBS) मौजूद रहे जिनके द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया वहीँ इस शिविर में बी०पी०, शुगर, हिमोग्लोबिन की जांच निःशुल्क किया गया। शिविर में आई स्पेशलिस्ट के द्वारा आँखों की जांच कर उन्हें दवाई दी गयी और डॉक्टर द्वारा जिन्हें चश्मे का परामर्श दिया गया उनका चश्मा बनने के लिए दिया गया जो बाद में एक कैम्प के माध्यम से बांटा जायेगा। 

इस शिविर में नकुड व् गंगोह क्षेत्र के करीब 300 से ऊपर लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिनमे से सैकड़ो लोग ऐसे थे जो आँखों का इलाज कराने के लिए शिविर में आये थे। 

यहाँ 134 लोगों के आँख का परिक्षण किया गया जिनमे से परिक्षण उपरान्त 117 ऐसे लोग पाए गये जिनको चश्मे की आवश्यकता थी जिनका चश्मा बनने के लिए दिया गया जिनको बाद में कैम्प लगाकर वितरित किया जायेगा। 

वहीँ शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ , नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ ,महिला रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन के द्वारा भी शिविर में आये हुए लोगों का परिक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाई दी गयी शिविर में निःशुल्क उपचार दवाई और चश्मा बनाये जाने से लोगों के चेहरे पर मुस्कान साफ़ नजर आ रही थी वहीँ यह कैम्प नकुड और गंगोह क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। 

शिविर का उद्घाटन कैराना के भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी के कर-कमलों से फीता काटकर किया गया। सांसद प्रदीप चौधरी ने मंच साझा करते हुए कहा कि नेचर ग्लोबल ट्रेजर सोसाइटी एवं हेल्पेज इंडिया संयुक्त रूप से मोबाइल वैन के द्वारा जनपद भर में स्वास्थ्य सेवाएँ दे रहा है वह काबिले तारीफ है। देश भर में सिख कौम बहादुर कौम है जो सेवा भाव में घुसा हुआ है और सरदार गुरप्रीत सिंह बग्गा इस सेवा भाव को कर रहे हैं।

नकुड ब्लाक प्रमुख सुभाष चौधरी ने भी इस स्वास्थ्य शिविर और मोबाइल वैन द्वारा किये जा रहे स्वास्थ्य चिकित्सा की सराहन की उन्होंने कहा कि निःशुल्क चिकित्सा करना दवाई देना बहुत बड़ा काम है जिसकी मै सराहना करता हूँ।  

नकुड नगर पालिका चेयरमैन शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि सेवा ही संगठन है और इस कौम के बारे में जो कहा जाता है वह सत्य है इस कौम ने अपने देश के लिए अपने परिवार तक का बलिदान किया है। कार्यक्रम में आए भाजपा नेता राज सिंह माजरा ने कहा कि यह पुनीत कार्य है और गुरप्रीत सिंह बग्गा समाज के लिए बहुत बड़ा काम कर रहे हैं भगवान ऐसी कृपा करें कि गुरप्रीत सिंह बग्गा सदा ऐसे ही समाज की सेवा करते रहे ऐसे ही कैम्प लगाते रहें। उन्होंने कार्यक्रम आयोजक सरदार गुरप्रीत सिंह बग्गा को इस कार्यक्रम की बधाई दी।

इस मौके पर कैराना भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी के साथ साथ नकुड भाजपा विधायक मुकेश चौधरी के भाई विकेश चौधरी, नकुड ब्लाक प्रमुख सुभाष चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता राज़ सिंह माज़रा, नकुड नगर पालिका चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य पवन राठौड़, संघ चालक अमरीश राणा, नकुड शिविर संयोजक बलविन्दर सिंह बग्गा, हरजिंदर सिंह उर्फ़ राजू प्रधान, यादविंदर सिंह, अमरजीत सिंह,धनन्तर सिंह, जरनैल सिंह, ज्ञानी पूर्ण सिंह मौजूद रहे। वहीँ इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में सचिन मारकंडेय, सरदार सृजन बग्गा, पंकज राठौड़, संदीप चौधरी, मतीश्वर चानना, सरदार अभिजीत सिंह, राहुल पटेल, पंकज खुराना, करण सचदेवा व् अर्जुन पंडित सहित बहुत लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक राजदेव ने किया।

टिप्पणियाँ