पांच वर्ष से बन्द पड़ी है नगर पंचायत की टंकी


बछराज सिंह मौर्य

संवाददाता। नगर पंचायत हथगांम कार्यालय में स्थित पानी की टंकी लग भग पांच वर्ष से बन्द पड़ी हुई। सड़क के निर्माण के समय पाइप लाइन ध्वस्त हो गई थी।

इस पानी की टंकी से कस्बा हथगांम, पाशा नगर,पूरे अधारी, मीर पारा, बस स्टाफ तक पानी की सप्लाई होती थी। परन्तु पाइप लाइन ध्वस्त होने के बाद आज तक पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। और अभी तक पाइपलाइन भी नहीं बिछाई गई।

पानी पीने व अन्य प्रयोग के लिए जैसे तैसे काम चलाना पड़ता है। पूर्व अधिशासी अधिकारी मोहनी केसरवानी ने बताया था कि जल निगम को पाइप बिछाने के लिए धन राशि ट्रांसफर किया गया था। 

कई बार पत्राचार भी किया परंतु अभी तक पाइपलाइन न पड़ने के कारण पानी टंकी की सप्लाई चालू नहीं हो सकी। कस्बे वासियों को पानी पीने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसके विषय में मुझे अभी कोई जानकारी नहीं है जो भी लिखा पढ़ी दस्तावेज है उसे निकाल कर देखाजाएगा, उस पर विचार किया जाएगा कि लोगों की पानीं समस्या कैसे हल हो।

टिप्पणियाँ