सूर्य कमल नेचर क्योर हॉस्पिटल का शुभारंभ

देवरिया

विकासखंड तरकुलवा के ग्राम सभा नरहर पट्टी में सूर्य कमल नेचर क्योर हॉस्पिटल का शुभारंभ हो रहा है जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर नंद रत्न महाथेरों  पूर्व राजमंत्री है वह प्रबंधक कमलेश सिंह कुशवाहा आप सभी को हर्ष के साथ सूचित करते समय खुशी हो रही है कि स्वर्गीय सूर्यभान भगत जी के 27 वे स्मृति शेष के अवसर पर सूर्य कमल नेचुरल की ओर हॉस्पिटल नरहर पत्ती में शुभारंभ होने जा रहा है जो कि पूरे समाज के तौर पर और दूर-दूर से आए हुए सभी लोगों को इलाज संभव हो सकेगा और बेहद खुशी की बातें है कि इस जगह कहीं भी अस्पताल न होने के कारण लोग दिलों से बधाई दे रहा है कि इस जगह गांव में एक अस्पताल खोलने से लोगों को इलाज होगा और लोग खुशी से झूम उठे सभी के दिलों

टिप्पणियाँ