बंधौरा पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान की आड़ में अवैध वसूली

पारसनाथ प्रजापति

सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस चौकी बंधौरा के द्वारा कुड़िया नाला एवं पुलिस चौकी के पास आज अलग-अलग स्थानों पर सुबह 06:00 बजे से 10:00 बजे तक बंधौरा पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया पहली पारी में चेकिंग कुड़िया नाला पर लगाया गया फिर 08:00 बजे के बाद पुलिस चौकी के सामने से 10:00 बजे तक चेकिंग अभियान चला सुबह से ही अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान लगाना यह जाहिर होता है की बंधौरा पुलिस अपने स्वार्थ के लिए चेकिंग अभियान सुबह में ही लगाई है चेकिंग अभियान के दौरान चालानी कार्यवाही कम होती है अवैध वसूली ज्यादा।

बकरी व्यापारियों से होती है वसूली

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार आज बुधवार को खुटार में बकरी बाजार संचालित होता है जिससे लंघाडोल,डोंगरी,खनुआं,आदि क्षेत्रों से बकरी व्यापारी पिकअप वाहनों में भरकर खुटार बाजार में बकरी बेचने के लिए जाते हैं इन्हीं कारणों से पुलिस के द्वारा सुबह 06:00 बजे से ही कुड़िया नाला पर चेकिंग लगाई जाती है कुड़िया नाला पर चेकिंग इसलिए लगाना पड़ता है की सुहिरा गड़ाखाड़ बाजार से खोखरी बाईपास होते हुए कुड़िया नाला चौरा चौकी पर बकरी व्यापारी पहुंच जाते हैं जिससे बकरी व्यापारी बंधौरा पुलिस से बचने का प्रयास करते हैं लेकिन पुलिस कुड़िया नाला पर बुधवार के दिन सुबह से ही तैनात हो जाती है की आओ और मेरा हिस्सा देकर जाओ।

चेकिंग अभियान के दौरान मजदूर भी हुए परेशान

अदानी पावर बंधौरा में कार्य करने वाले श्रमिकों की हुई फजीहत श्रमिकों ने फोन कर पत्रकारों को जानकारी उपलब्ध कराया कि हम लोग ड्यूटी करने के लिए अदानी पावर प्लांट में जा रहे थे लेकिन सुबह में ही पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान दो पहिया मजदूरों को रोक कर पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही थी मजदूरों से किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं मांगा जा रहा था पुलिस का एक सूत्रीय कहना था हेलमेट नहीं है हेलमेट न होने के कारण रसीद कटाओ इसके बाद ड्यूटी करने जाओ लेकिन मजदूरों ने कहा हमारे पास ऑलरेडी ड्यूटी के लिए प्लांट का हेलमेट है दो-दो हेलमेट हम लोग कैसे लेकर जाएं प्लांट में मजदूरी करने वाले मजदूरों से कुछ लोगों से चालानी कार्यवाही हुई तो कुछ लोगों से अवैध वसूली।

टिप्पणियाँ