यातायात चेक पोस्ट माजन मोड़ पुलिस कर्मियों के सामने दौड़ रहे ओवरलोड वाहन



सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न माजन मोड़ राजीव गांधी चौराहा जहां पर यातायात पुलिस का चौबिसों घंटा पहरा होता है यातायात पुलिस कर्मियों की आंखें खाती हैं धोखा या होती है वसूली जब कोई मोटरसाइकिल सवार यातायात चौराहे से गुजरता है तो यातायात पुलिस कर्मियों की दिव्य दृष्टि बड़ी तेज हो जाती है उस मोटरसाइकिल सवार पर नजर चली जाती है और मोटरसाइकिल सवार को रोककर पूछा जाता है हेलमेट नहीं है फिर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पर हेलमेट न होने के कारण चालानी कार्रवाई होती है या चाय पानी में मामलें को रफा-दफा कर दिया जाता है लेकिन यातायात चेक पोस्ट पर पुलिस की कड़ी पहरा होने के बावजूद जब कोई वाहन अपनी भार क्षमता से अधिक ओवरलोड होता है फिर भी उस वाहन पर कार्यवाही नहीं होती है आखिर क्यों। गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार यातायात चौराहे पर ओवरलोड वाहन खड़ी होती है सिर्फ 2 मिनट के लिए फिर उस गाड़ी के पास में यातायात चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी ड्राइवर के पास आते हैं और ड्राइवर से काना फुसकी होती है ओवरलोड वाहन चालक व यातायात पुलिसकर्मी के बीच ऐसी क्या बात होती है और बात होते ही ओवरलोड वाहन को ड्राइवर लेकर आगे की ओर चला जाता है यह काला खेल यातायात चेक पोस्ट पर लगातार जारी है यातायात चेक पोस्ट माजन मोड़ से चंद कदमों की दूरी पर यातायात के थाना प्रभारी रामायण प्रसाद मिश्रा बैठते हैं लेकिन ओवरलोड दौड़ रहे वाहनों पर लगाम लगाने में सफल नहीं रहे।

टिप्पणियाँ