अल्पसंख्यकों को उनका हक मिल सके

मनोज कुमार

आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय कैसरबाग में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पीडीए पंचातय का आयोजन किया गया। 

पूर्वी पूर्व प्रदेश के उपाध्यक्ष फिदा हुसैन अख्तर ने एवं ऑपरेशन फ़्लायर्स स्क्वायर के उपाध्यक्ष मनोज कुमार पाल ने किया। बैठक में शामिल हो रहे हैं।   

पीडीए पंचायत की बैठक में सभी को अपने-अपने बूथ का आकलन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। अल्पसंख्यकों को उनका हक मिल सके। 

पीडीए डिक्री के कार्यक्रम से वर्तमान सरकार काफी चिंतित है और जनता में तरह-तरह का भ्रम फैलाया जा रहा है। साथ ही कलाकार सूची में भी नए कैथेड्रल का नाम अंकित निर्देश दिए गए हैं।

पीडीए पंचायत बैठक में मुख्य रूप से पीडीए यात्री डॉ. जयसिंह 'जयंत', जिला प्रभारी टी0बी0 सिंह, विजय सिंह यादव प्रदेश सचिव पी0डी0ए0 सिंह, ज्ञानेन्द्र कुमार ज्ञानू (पीडीए यात्री) सदस्य प्रदेश सचिवालय पी0डी0ए0 'जयंत', नन्द राम यादव प्रदेश सचिव पी0बी0 सिंह, अमर सिंह कैथेड्रल काउंसिल जिला स्क्वायर, लालजी यादव जिला उपाध्यक्ष, पुरालेख पुरालेख, संदीप कुमार यादव, आशीष कुमार प्रजापति, विजय सेन, आशु बहेलिया, रमेंद्र कुमार यादव, द्रमुक कुमार कश्यप, हंसराज यादव, सुरेश चंद्र कश्यप, अनुराग पाल, अशिक्षित यादव, सुनील कुमार, राजेंद्र कुमार, गोविंदा लाल मौर्या , विवेक कुमार, हरिप्रसाद लोधी, विनोद कुमार यादव, कमलचंद्र गौड़, रवि वर्मा, रामप्रकाश प्रजापति, नितेश प्रजापति, सीतामधोया, राजकिशोर यादव, ओंकार भगवान, सचिन शर्मा, रविकुमार गौड़ के साथ अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ