लेगेसी वेस्ट मैनेजमेंट हेतु प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने की कार्यवाही शुरू



महापौर की उपस्थिति में कार्यदाई संस्था द्वारा एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये गये

18.5 लाख टन टन की क्षमता वाले लेगेसी वेस्ट की कंपनी के उद्देश्य से प्लांट की स्थापना का कार्य अब शुरू हो गया है। पुणे के 5 31 लाख के बैंक महासभा नगर निगम को पुनर्निर्मित महापौर साररा के समसामयिक कार्य के लिए एग्रीमेंट पर करोड़ पर हस्ताक्षर किए गए।

लैंडग्रीन ऊर्जा की ओर से उनके निदेशक विजय तिलेकर ने एवं नगर निगम की ओर से अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव ने हस्ताक्षर किये।

उक्त के क्रम में वैज्ञानिक तरीकों से सोलर करने के उद्देश्य से 96.5 करोड़ रुपये नगर निगम को निगमित किया गया।

इस कार्य को पूरा करने की समयावधि 15+3 माह दी गई है।

इस अवसर पर मेयर सागर खरकवाल जी, चार्टर्ड ग्रांडे, आशूतोष मुकेश, अपर नगर कमिश्नर डॉ. अरविंद कुमार राव, कमिश्नर मुकेश सिंह मोंटी, लैंडग्रिन के डायरेक्टर विजय तिलसेकर उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ