किसानों के साथ खाद की बोरी को माला पहनकर उतारी आरती जताया विरोध

रवि मौर्य

अयोध्या। खाद की बोरियों में 5 किलो खाद की कटौती को लेकर ग्रामीणों किसानों के साथ खाद की आरती उतार कर समाजवादी संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने जताया विरोध।

विधानसभा बीकापुर क्षेत्र के गुंधौर चौराहे पर किसानों के साथ खाद की बोरी को माला पहनकर उतारी आरती जताया विरोध।

पंडित समरजीत ने कहा- भाजपा सरकार सत्ता में आते ही सबसे पहले किसानों के ऊपर ही चाबुक चलाने का काम किया जहां किसानों को अनाजों का उचित मूल्य मिलना चाहिए था वही 50 किलो खाद वाली बोरियों में धीरे-धीरे करके 10 किलो खाद घटाने का काम सरकार ने किया। गन्ना किसानों को भी सरकार ने ₹20 का लॉलीपॉप देकर संतुष्ट किया।

आने वाले लोकसभा 2024 के चुनाव में जिस तरह सरकार ने 10 किलो खाद की चोरी करने का काम किया है इस तरीके से देश तथा प्रदेश की जनता भाजपा सरकार का सफाया करने का काम करेगी।

इस दौरान शेखर, राजेंद्र यादव, संतोष कुमार वर्मा, अशोक कुमार प्रजापति, अनिरुद्ध सिंह, लालजी कनौजिया, सत्येंद्र पाल, सत्यम शर्मा उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ