अहेरिया समाज के लोगों का धरना व प्रदर्शन है जारी


  • अहेरिया जाति को उ० प्र० सरकार के गजट में सूचीबद्ध किए जाने की माँग..
  • अहेरिया समाज के लोगों का इको गार्डन में तीसरे दिन भी धरना व प्रदर्शन है जारी..
  • मुख्यमंत्री से वार्ता की मांग को लेकर धरना पर बैठे हैं अहेरिया समाज के लोग.
उत्तर प्रदेश सरकार की सूची में शामिल न होने की वजह से अहेरिया समाज को नहीं मिल रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ.

विशेष संवादाता

लखनऊ। आलमबाग चैत्र ईको गार्डन में अहेरिया समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह अहेरिया ने सरकार को चेतावनी दी है कि 15 नवम्बर तक मामला हल नहीं हुआ तो 16 नवम्बर को भारी संख्या में अहेरिया जाति के लोग जीपीओ  पहुँच कर करेंगे उपद्रव । बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की सूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर बुधवार सुबह आलमबाग स्थित इको गार्डन में अहेरिया समाज के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर मुख्यमंत्री से वार्ता की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया था। आज तीसरे दिन बृहस्पतिवार को भी सभी धरना पर बैठे रहे। धरने में अहेरिया जाति के लोगों संग वृद्ध महिलाएं भी धरना दे रहीं हैं। वहीं अहेरिया जाति के लोगों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लगभग 35 लाख के करीब अहिरिया जाति के लोग निवास करते हैं। दिल्ली, हरियाणा सहित कुछ प्रदेशों में तो यह सूचीबद्ध हैं किंतु उत्तर प्रदेश सरकार के बजट में इनकी जाति दर्ज नहीं है। 

अहेरिया जाति के लोग किस श्रेणी में आते हैं यह सरकार के रिकॉर्ड में नहीं है। जिसके वजह से इस समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और यह लोग विकास की मुख्यधारा से नहीं जुड़ पा रहे हैं। वहीं पिछले धरने के दौरान अहेरिया समाज के प्रतिनिधि मण्डल की समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर से वार्ता हुई थी। जहाँ अहिरिया जाति के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया था कि 15 दिन के भीतर अहेरिया जाति  की सूची बना कर कार्यवाही हेतु केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। लेकिन डेढ़ माह बाद भी  सूची केंद्र सरकार को नहीं भेजी गई जिसके चलते आज मुख्यमंत्री से वार्ता की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और मांगे पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं धरने के दौरान अहेरिया समाज के लोगों ने सरकार को चेतावनी दी है कि उनकी जाति सूचीबद्ध नहीं की गई तो 2022 में अहिरिया समाज चुनाव का बहिष्कार करेगा। युवा अहेरिया समाज सेवा समिति उ० प्र० के तत्वावधान में धरना। समिति के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रपाल अहेरिया धरना का नेतृत्व कर रहे हैं। धरना में धर्मेंद्र अहेरिया, लवकेश अहेरिया , उदय सिंह अहेरिया, दिनेश अहेरिया , चंद्रपाल, तेजपाल सिंह अहेरिया सहित भारी संख्या में लोग मौजूद हैं।

टिप्पणियाँ