अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा को लेकर दिल्ली से चलकर काशी जाने वाली यात्रा पहुँची उन्नाव

प्रकाश शुक्ला व सागर चतुर्वेदी की खास रिपोर्ट

उन्नाव। अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा को लेकर दिल्ली से चलकर काशी जाने वाली यात्रा पहुँची उन्नाव।


अन्नपूर्णा की शोभायात्रा का प्रस्थान माता अन्नपूर्णा की प्राचीन मूर्ति 18वी शाताब्दी की बताई जाती है जिसको सन1913 के करीब वाराणसी के एक मंदिर से चुरा लिया गया था और तब से यह मूर्ति कनाडा के रेजिना यूनिवर्सिटी के मैकेंजी आर्ट गैलरी का हिस्सा थी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 29वे मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्धारा उसे लाये जाने घोषणा के बाद भारत सरकार के प्रयासों के तहत यूनिवर्सिटी के कुलपति ने भूल सुधार करते हुए विगत वर्ष भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को यह मूर्ति सौप दी थी जिसे उत्तर प्रदेश के 18 जिलो से गुजरते हुए दिनांक 14 नवम्बर को वाराणसी पहुँचना है जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों मंत्रोचारण कर विधि विधान से माता अन्नपूर्णा की मूर्ति कक प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जो की आज को उन्नाव जिले के थाना गंगाघाट के मरहला चौराहे से होकर गुजरी माता अन्नपूर्णा की शोभायात्रा का स्वावगत पुष्पवर्षा कर की गई व नगर पालिका अध्यक्ष गंगाघाट श्रीमती रंजना गुप्ता ने पूजा अर्चना की सदर विधायक पंकज गुप्ता , कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ,विधायक बम्बालाल दिवाकर ,क्षेत्रीय मंत्री भाजपा गोल्डी गुप्ता व भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे प्रशासन की ब्यवस्था रूट डायवर्जन भी चुस्त दुरुस्त रहा।विश्व्  हिन्दू संगठन ने जगह जगह पंडाल सजाकर यात्रा के स्वागत किया।

अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा  को लेकर दिल्ली से चलकर काशी जाने वाली यात्रा का उन्नाव में गंगा बैराज पार होते ही,यात्रा का भव्य स्वागत हुआ।छोटे चौराहे के आगे पहुँचने पर मां अन्नपूर्णा की  यात्रा शहर के बड़े चौराहे पर आरती व पूजन हुआ।पुष्प वर्षा मे व आम जनता ने भी बङ चङ कर भाग लिया।

टिप्पणियाँ