पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारियों का जबदस्त पदर्शन

किसान बिल वापस हो सकते हैं तो NPS वापस क्यों नहीं हो सकता -विजय बन्धु

शमशाद अली

अटेवा द्वारा आयोजित विशाल पेंशन शंखनाद रैली में भारी संख्या में आये कर्मचारी मुख्य मंत्री से वार्ता की मांग पर अड़े हुए हैं. आक्रोशित कर्मचारियो का जनसैलाब अचानक ईको गार्डन से विधान सभा का घेराव करने के लिए बढ़ने लगा तो भारी मात्रा में मौजूद पुलिस बल द्वारा इन्हें रोक लिया गया है। 


इस मौके पर मौजूद डीसीपी मध्य डा० ख्याली गर्ग एवं एडीसीपी राघवेन्द्र मिश्रा द्वारा सभी कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर पुरानी पेंशन के मुद्दे पर शिक्षकों, कर्मचारियों की भारी भीड़ है  इस प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी पहुंचे थे। फिलहाल इको गार्डन में तनावपूर्ण माहौल है। 

  

टिप्पणियाँ