डॉक्टर ने नशे में की महिला से छेड़छाड़

  • मेडवेल हॉस्पिटल के डॉक्टर ने नशे में महिला सी की छेड़छाड़ व अभद्रता अपशब्द अभद्र भाषा का भी कीया प्रयोग..
  • महिला ने लिखित शिकायत पत्र दे कर हॉस्पिटल, स्टाफ, संचालक सहित दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग किया..

शिखर 

लखनऊ। थाना कैसरबाग अन्तर्गत कैन्ट रोड स्थित मेडवेल हॉस्पिटल के स्टाफ के डॉक्टर व कर्मचारियों ने लड़की की छेड़ छाड़ व अभद्रता महिला को बेहोशी का इन्जेक्शन लगा कर की गन्दी हरकत महिला से 5000 हजार रूपये भी लिये जिसकी कोई रसीद भी नही दी.

इस मामले में मेडवेल हॉस्पिटल के मालिक की  भूमिका भी सन्दिग्ध हॉस्पिटल के संचालक ने भी महिला से की अपशब्द व अभद्र भाषा का प्रयोग उपरोक्त  मामले में हॉस्पिटल के संचालक, डॉक्टर, स्टाफ के खिलाफ महिला ने लिखित शिकायत पत्र थाना कैसरबाग, महिला आयोग, पुलिस कमिश्नर, को दे कर एफआईआर दर्ज करने और सख्त से सख्त कार्य वाही कर दोषियों को तत्कालीन जेल भेजने सहित मेडवेल हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द कर  हॉस्पिटल को बन्द करवाने की माँग की है।

टिप्पणियाँ