भावपूर्ण हुआ लक्ष्मण शक्ति का मंचन


शिवचरण बिंद 

मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के आने वाले दुबार कलां के रामलीला मैदान पर लक्ष्मण शक्ति का मंचन भावपूर्ण दिखाया गया जिसका मंचन देखने के लिए छानने क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक राहुल प्रकाश पहुंचे बताते चलें कि 70 वर्षों से लगातार दुबार कला रामलीला मैदान पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन किया गया

जिसमें प्रयागराज जनपद से कलाकारों के द्वारा रामलीला का प्रसारण किया जा रहा है कल 2021 को रामलीला मैदान पर लक्ष्मण शक्ति का लीला दिखाया गया जिसमें मेघनाथ ने सूर्यवंशी दशरथ पुत्र लक्ष्मण को युद्ध के दौरान मूर्छित कर दिया गया उनके भाई के द्वारा काफी देर तक दिया गया तथा सूखेन बेद द्वारा लक्ष्मण को संजीवनी बूटी पिला कर उनको मूर्छा से मुक्त किया गया 

जिसमें दूरदराज से आए हुए दर्शकों ने आज मेला का भाव पुर आनंद लिया। 96 क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक राहुल ने कहा कि हमारा देश संस्कृतियों का देश है जहां पर तमाम ऐसे लोगों ने हमारे देश में जन्म लिया जिनके द्वारा लोगों को जीवन जीने के लिए सीख मिलते रही है

अतः राम लीला के माध्यम से लोगों को अपने जीवन में उनके द्वारा बताए गए दिशानिर्देशों पर चलने के लिए प्रेरित किया जाता है जिससे लोगों का जीवन पुरुषार्थ हो जाए। रामलीला देखने के लिए ग्राम प्रधान संजय मौर्य विजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ठेकेदार, साहब लाल सिंह, रिंकू सिंह, राजाराम कोल, वह गणमान्य लोगों के साथ साथ क्षेत्र की तमाम जनता रामलीला देखने के लिए उपस्थित रहे जिसकी देखरेख करने के लिए पुलिस चौकी दुबार कलां के पुलिस बल मौके पर मौजूद रही।

टिप्पणियाँ