पिस्टल के साथ जिला बदर के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

प्रमुख संवाददाता 

सिंगरौली। बरगवां पुलिस ने क्षेत्र के एक दुर्दान्त अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मिली जानकारी अनुसार आरोपी पर बरगवां समेत अन्य थानों में करीब डेढ़ दर्जन अपराध दर्ज हैं, जिस कारण उसका जिला बदर किया गया था। 


 बुधवार शाम बरगवां पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकल से काले रंग के पिट्ठी बैग में अवैध मादक पदार्थ कोडीनयुक्त सिरफ लेकर  से बैढन से बरगवां तरफ आ रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में निरीक्षक आर पी सिंह द्वारा टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान गडेरिया शासकीय उचित मूल्य दुकान के पास घेरा बंदी कर आरोपी छोटेलाल साकेत पिता विश्वनाथ साकेत उम्र 32 वर्ष निवासी ओड़गड़ी थाना बरगवां को धर दबोचा।


पुलिस को उसके पिट्ठू बैग से अवैध हथियार एक नग देशी पिस्टल, 02 नग कारतूस मिले जिसके बाद आरोपी छोटेलाल साकेत को अप.क्र. 628/2021 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया साथ ही पुलिस ने 50,000 कीमत पल्सर मोटरसाइकिल समेत अवैध हथियार भी जप्त की।

           

चोरी लूट समेत डेढ़ दर्जन अपराधों के कारण हुआ था जिला बदर आरोपी छोटेलाल साकेत के विरुद्ध थाना बरगवां सहित जिले के अन्य थानो में चोरी,लूट, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ तस्करी सहित लगभग डेढ दर्जन प्रकरण पंजीबद्व है। 

आरोपी छोटेलाल साकेत के अपराधिक रिकार्ड के आधार पर न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट सिंगरौली के द्वारा दिनांक 31.08.2021 को एक वर्ष की कालावधि के लिये जिला बदर का आदेश भी पारित किया गया था, इसके बावजूद आरोपी छोटेलाल साकेत पिस्टल लेकर घूम रहा था, तथा निश्चित ही किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने के फिराक में था आरोपी द्वारा उक्तानुसार जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करना पाये जाने पर थाना बरगवां मे अप.क्र. 629/21 धारा 188 भादवि एवं म प्र राज्य सुरक्षा अधि की धारा 14 पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया है, आरोपी छोटेलाल साकेत दुर्दान्त अपराधी हो चुका है। आरोपी की शोहरत कबाड़ चोरी एवं डीजल चोरी में है। बताया जाता है कि उक्त आरोपी की गिरफ्तारी से थाना क्षेत्र के जनता में खुशी की लहर है। 


उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र सिंह के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं एस.डी.ओ.पी. राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बगरवॉ निरीक्षक आर पी  सिंह, उनि खेलन सिंह करिहार, सउनि अनिल मिश्रा, प्र आर रमेश प्रसाद, प्र.आर. संजीत सिंह, राजकुमार तिवारी, नरेन्द्र यादव, आरक्षक विकेश सिंह, विवेक सिंह का सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।

टिप्पणियाँ