समाजवादी विजय रथ का स्वागत पूर्वांचल एक्सप्रेस पर करेंगे सपाई
सुजाता मौर्या
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 17 नवंबर को समाजवादी विजय रथ लेकर गाजीपुर से लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेस से होकर गुजरेंगे। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को हाईवे पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विजय रथ गाजीपुर से लखनऊ की ओर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होता हुआ जाएगा, अयोध्या में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे इमामगंज खलिया विधानसभा मिल्कीपुर में शाम को 4:00 बजे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचेंगे ऐसे में उनके स्वागत के लिए बड़ी तादाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता वहां पहुंचेंगे।
श्री यादव ने बताया कि इस रथयात्रा के जरिए प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी के पक्ष में लहर बन रही है जिसका फायदा 2022 के विधानसभा चुनाव में मिलेगा ।पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बुलाया गया है ताकि वे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का स्वागत कर सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें