स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाते ग्राम प्रधान

मनमानी से ग्रामीण परेशान

प्रमुख संवाददाता 

उन्नाव। विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र शंकरपुर सराय में नहीं आ रहे हैं सफाई कर्मी गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार जगह जगह की नालियां पड़ी है चोक प्रधानमंत्री के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा लेकिन गांव के प्रधानों के द्वारा उनके मिशन को लगाया जा रहा पलीता शंकरपुर गांव में बहुत से ऐसे लोग हैं जो अभी प्रधानमंत्री आवास योजना से भी कोसों दूर है वही शौचालय से भी नहीं हुए लाभार्थी शंकरपुर गांव में कुछ ऐसे घर देखने को मिले जो तिरपाल व छप्पर के नीचे कर रहे हैं गुजारा जब उनसे बात की गई तो उन्होंने अपना दुख बयां किया उन्होंने बताया कि जब वह ग्राम प्रधान से आवास व शौचालय के लिए कहते हैं तो प्रधान का कहना है कि ठीक है देखा जाएगा जब आएगा तब दिया जाएगा

एक तरफ सरकार के द्वारा चौपाल शौचालय का प्रयोग करने के लिए बताया जा रहा है और सभी लाभार्थियों को शौचालय दिए जा रहे हैं वहीं पर प्रधानों के द्वारा अपने अपने समर्थको को देखकर शौचालय दिए गए हैं। आज सवाल यह उठता है कि जब सरकार के द्वारा लाभार्थियों के लिए राशन कार्ड प्रधानमंत्री आवास शौचालय दिए गए हैं तो उन तक की योजनाएं क्यों नहीं पहुंच रही हैं बहुत से ऐसे लोग हैं जो इन योजनाओं के पात्र नहीं है फिर भी उनके राशन कार्ड शौचालय व आवास बने हुए हैं

अगर हम बात सफाई की बात करें तो शकंरपुर में जो सरकारी विद्यालय बने हुए हैं उनके बाहर भी नालियां भरी हुई हैं एक तरह जीका वायरस जैसी भयानक बीमारी भी आ गयी वहीं डर है कि स्कूल में बैठे बच्चों को इसका शिकार न बनना पड़े अब देखना यह है कि प्रशासन इसपर क्या कार्यवाही करता हैं । जीका वायरस कब है ग्रामीणों को सता रहा है ग्रामीणों का कहना है कि ना ही नालिया साफ की जाती हैं और ना ही इनमें कोई दवा डाली जा रही है जीका वायरस से ग्रामीण है भयभीत।

टिप्पणियाँ