बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ एवं बेटी को कराटे सिखाओ के नारे के साथ बालिकाओं की आत्मरक्षा के प्रति दें रहें हैं प्रशिक्षण

धीरज तिवारी 

उन्नाव । विकासखंड नवाबगंज उन्नाव अजय सिंह के द्वारा जूडो कराटे का  दिया जाता है प्रशिक्षण आपको बता दें कि अजय सिंह उन्नाव के महनौरा गांव के निवासी हैं उनके पिताजी किसानी का काम करते हैं वही माताजी ग्रहणी हैं तीन भाई व तीन बहनों में सबसे बड़े हैं अजय सिंह इन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हमने यह प्रशिक्षण चालू किया है की महिलाओं की रक्षा के लिए बेटियों को जूडो कराटे के साथ-साथ बॉक्सिंग ताइक्वांडो योगा का प्रशिक्षण दे रहे हैं यह नवाबगंज में ही 2 शिफ्टों में बच्चों को जूडो कराटे का प्रशिक्षण देते हैं अजय सिंह ने बताया कि अब तक उन्होंने 500 बच्चों को जूडो कराटे का प्रशिक्षण दे चुके जिसमें तीन बार साउथ एशियन कराटे  चैंपियनशिप में रेफरी व निर्णायक की भूमिका भी निभाई भारत गौरव कराटे खेल रत्न अवार्ड विजेता सन 2018 में शिमला में दिया गया 2021 में बेस्ट रेफरी ऑफ इंडिया वार्ड विजेता माउंट आबू राजस्थान में दिया गया इन्होंने सन 1999 से बच्चों को प्रशिक्षण देना शुरू किया जिसमें लमसम 10 बच्चे बाहर जाकर कई मेडल जीते हैं व अपने जनपद उन्नाव का नाम रोशन किया है ।

टिप्पणियाँ