अडानी एयरपोर्ट के 1 वर्ष होने पर विभिन्न विभागो के कर्मियों को दिया गया प्रशंसा पत्र

कार्यालय संवाददाता 

लखनऊ। सरोजनीनगर छेत्र के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ पर सोमवार को एक संक्षिप्त कार्यक्रम में अदाणी लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट द्वारा हवाई अड्डा प्रचालन के हस्तांतरण के एक वर्ष पर चीफ़ एयरपोर्ट  आफ़िसर एस सी होता द्वारा केक काटकर और विभिन्न विभागों से सम्बंधित कर्मियों को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मान किया गया।

अडाणी ग्रुप ने 2 नवम्बर 2020 से एयरपोर्ट का परिचालन शुरू किया था। इसके साथ ही बीते एक सप्ताह से चले सतर्कता जागरूकता सप्ताह का नुक्कड़ नाटक के ज़रिए कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ, विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रशंसा- पत्र वितरण कर समापन  किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में- होता ने कहा कि अडाणी ग्रुप द्वारा हवाई अड्डा प्रचालन को अपने हाथ में लेने के बाद हम लगातार यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रहे। 

यात्रियों को अनावश्यक कोई परेशानी न हो इसके लिए आवश्यक कदम लगातार उठाए जा रहे। पहली बार एयरपोर्ट पर विभिन्न कार्यक्रमों के ज़रिए यात्रियों की सहभागिता लेकर आयोजन किया जा रहा है। यात्रियों के खान-पान की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए फ़ूड स्टाल और नए रेस्टोरेंट शुरू किए गए हैं। ज्ञातव्य है कि इसके पहले एयरपोर्ट के बाहरी और भीतरी हिस्से में ऐसा कोई प्रबंध न होने के चलते यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। 

नए लाउंज का भी निर्माण होने से, ज़रूरत मंदों के लिए आवागमन और प्रस्थान के दौरान उतरने बैठने के लिए स्थान चिन्हित करने से यात्रियों को सुविधा हुई है। कस्टमर्स फ़र्स्ट की अवधारणा के तहत शिकायतों का निपटान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इंटरटेनमेंट के लिए फ़्री वाई-फ़ाई और रेडियो सर्विस से भी यात्रियों को प्रसन्नता हुई है। 

प्रणाम सर्विस के माध्यम से यात्रियों की तत्परता के साथ सेवा की जा रही। इस अवसर पर अडाणी ग्रुप, ऐयरपोर्ट अथॉरिटीज़  से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति रही। प्रमुख लोगों ने अपने अनुभव साझा किये।

टिप्पणियाँ