असहायों की हमेशा करे मदद -डॉ सरिता मौर्य
सुजाता मौर्या
चंदौली। जनपद के चहनियां क्षेत्र की रहने वाली समाज सेविका डॉ सरिता मौर्य के द्वारा चहनियां के बसफोरबस्ती में जाकर दीपावली पर मिठाइयां वितरित किया गया।
डॉ मौर्य के द्वारा हमेशा ही चाहे त्यौहार हो, चाहे शुभ अवसर हो, चाहे परिवार में सदस्यों का जन्मदिन हो, उन सब शुभ अवसर पर हमेशा असहाय लोगों के बीच जाकर मिठाइयां वितरित करना, उनकी समस्याओं को सुनना, और हर संभव हो सके मदद भी करना उनका मूल उद्देश्य है। जिससे समाज में एक सकारात्मक बदलाव आए। वह इस बदलाव के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। चाहे मतदाता जागरूकता हो, पर्यावरण हो,शिक्षा हो आपके द्वारा हमेशा ही इन सब कार्यों के लिए समाज के लोगों को जगह जगह जाकर प्रेरित भी करती रहती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें