आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया


प्रियंका सिंह 

लखनऊ। स्वतंत्रता के स्वर्णिम 75 साल बीत जाने के बाद आज कल पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। लखनऊ में टेक्निकल हाई स्कूल मानस नगर के प्रांगण में कृष्ण नगर लखनऊ दक्षिण के द्वारा अमृत महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बौद्धिक वर्ग के लोगों ने ज्ञात और अज्ञात वीर सपूतों को याद किया। जिनके बलिदान से देश को आजादी मिली। 

रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन पर एसएसडी पब्लिक स्कूल अलीनगर सुनहरा लखनऊ के छात्र-छात्राओं ने एक बहुत ही सुंदर नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें रानी लक्ष्मी बाई के रोल को शिवानी सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। छात्रों के द्वारा प्रस्तुत नाटक से खुश होकर के न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक डी जी यादव ने छात्राओं को ₹1000 का इनाम दिया। इसी विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना से शुरुआत हुए कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे तक लगातार चलते रहे। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य वक्ताओं ने आजादी के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता स्वतंत्र कुमार त्रिपाठी, मंजू सैनी, कमलसिंह, राम मणि, रुपेश, सेवानिवृत्त आईएएस राजदीप, न्यू पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डीजी यादव, रोहिणी मांटेसरी स्कूल के प्रबंधक प्रदीप,के एस एस एस एकेडमी स्कूल के प्रबंधक ओम प्रकाश गुप्ता, एसएसडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रामानंद सैनी, ड्रीम इंडिया स्कूल के प्रबंधक समेत कई रिटायर्ड अधिकारी, सेना के अधिकारी और आजादी से जुड़े हुए लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कई स्कूल के बच्चों ने भाग लिया और देश की आजादी पर अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिन्हें संचालन समिति के द्वारा बाद में सम्मानित भी किया गया।

टिप्पणियाँ