पानी टंकी बनी शोपीस



लोग  बूंद-बूंद पानी के लिए भटक रहे इधर उधर

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर | हथगाम विकास खण्ड के छिउलहा में जल निगम की घोर लापरवाही के कारण छिउलहा कस्बे में बनी पानी टंकी सोपीस जहां आए दिन लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसमें देखा जाए तो छिउलहा बड़ा कस्बा होने तथा दो मजरे छोटे छोटे अलौदीपुर,ओठंघा सामिल है पानी टंकी की मोटर 25 दिनों से जली पड़ी  थी आपरेटर रामविलास गौतम ने जल निगम को फोन कर बताया कि टंकी की  मोटर जल गई है जिसे जल निगम के कर्मचारी आए मोटर निकाल कर देखा और बताया की मोटर जल गई है इसमें नई  मोटर लाकर डाल दी जाएगी 20 दिन हो चुके है न तो मोटर डालीं गई न कोई जल निगम के कर्मचारी देखने आया है जिसके कारण छिउलहा कस्बा के लिए पेयजल आपूर्ति न होने से पेयजल की समस्या विकराल होती जा रही है तथा पाइप लाइन बिछाने में ठेकेदार तथा जल निगम की घोर लापरवाही के कारण पाइप लाइन उपर से खुले में बिछा दी गई है उपर बिछाने के कारण जगह जगह पाइप लाइन फटे तथा लीकेज होने पर टंकी का पानी रोड व खेतों में इधर-उधर बहता रहता है नवनिर्माण हाइवे बन जाने से रोड की पाइप लाइन ध्वस्त पड़ी है जो अभी तक नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य जल निगम ने अभी तक नहीं करवाया है ज्यौ का त्यौ पड़ी है जिसके कारण रोड के लोगों को एक वर्ष से टंकी का पानी नसीब नहीं हो पाया है

 आपरेटर रामविलास गौतम ने बताया कि पानी टंकी की मोटर जल जाने के कारण छिउलहा कस्बा को टंकी से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है जल निगम जिस दिन नई मोटर लाकर डाल देंगे उसी दिन से सप्लाई मिलना सुरू कर दिया जाएगा

टिप्पणियाँ