बिजली विभाग की लापरवाही



बिजली विभाग की लापरवाही और नाकामी से राम सिंह खेड़ा तिराहे के आसपास के परेशान दुकानदार।



धीरज तिवारी

उन्नाव एराभदियार पावर हाउस के क्षेत्र के अंतर्गत राम सिंह खेड़ा तिराहे के आसपास लगभग 3 सालों से बिजली के खंभे लगे हुए हैं लेकिन अभी तक 1 किलोमीटर दूरी तक कोई ट्रांसफार्मर नहीं है जिससे राम सिंह खेड़ा तिराहे के पास बनी मार्केट के दुकानदारों को बिजली की समस्या लगातार बनी हुई है राम सिंह खेड़ा तिराहे से 800 मीटर दूरी पर राम सिंह खेड़ा गांव में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जहां से दुकानदार 800 मीटर दूरी से केबिल खिंचवा कर लाते हैं आंधी और तूफान से आए दिन उनकी केबीले टूट जाती हैं जिससे दुकानदारों को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वहां के दुकानदार बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए ट्रांसफार्मर लगवाने का निवेदन किया है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी और जेई ट्रांसफार्मर लगवाने का लगातार उनको आश्वासन देते रहते है वहां के दुकानदारों को  कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है दुकानदारों को चोरी का भी भय बना रहता है बिजली की उचित व्यवस्था ना होने के कारण उन्हें दिन में ही दुकानें बंद करनी पड़ती है वहां के दुकानदार अंकित शर्मा, संतोष शर्मा, रतिभान कुशवाहा, मोती लाल राठौर, पुत्ती लाल राठौर, प्रदीप सिंह, भान सिंह, पन्नालाल, शैलेंद्र शर्मा, अनिल गुप्ता, तेज बहादुर सिंह, धर्मेंद्र गौतम, एवं लउवा गौतम का कहना है की बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा यह कहा जाता है कि आप अपने पैसे खर्च करके ट्रांसफार्मर लगवा ले

टिप्पणियाँ