एक बार फिर डॉक्टरों की घोर लापरवाही आई सामने

संजय 

आगरा डॉक्टरों की घोर लापरवाही  का मामला सामने आया हैं  एक 2 साल के मासूम के सर से उठ गया बाप का साया बताते चलें भारती पत्नी स्वर्गीय कृष्ण कुशवाहा निवासी सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा पीड़ित  भारती के पति स्वर्गीय कृष्णा कुशवाह के पेट में दर्द जून माह 2021 होने के कारण प्रार्थिया ने अपने पति की परेशानी के संबंध में अपने मायके गांव त्रिपुरा थाना जगनेर आगरा के रहने वाले अपने रिश्ते के चाचा संतोष पुत्र प्रताप सिंह से कहा जो अपनी बहन के यहां आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 15 में रहता है तथा वह प्रज्ञा हॉस्पिटल सिकंदरा बोदला आगरा में कंपाउंडर  का काम करता था और उसका अपना स्वयं का एक क्लीनिक है और अक्सर वह प्रार्थिया  भारती के घर आता जाता रहता था और प्रज्ञा के पति का घर पर इलाज स्वयं चला रहा था और इलाज व दवाइयों के बहाने राख्या से आए दिन 10000 कभी ₹20000 ले जाता था वह अपने आपको डॉक्टर बताता था जांचों के पर्चे दवाइयों के पर्चे स्वयं अपने पास ही रखता था और प्रत्यय से कहा था कि अपने पति की बीमारी के बारे में अपने मायके वालों का किसी अन्य रिश्तेदार को मत बताना आएंगे जाएंगे तो तुम्हारे पति तनाब में आएंगे और तनाव के कारण उनकी पित्त की थैली फट जाएगी इसलिए प्रार्थीय ने किसी रिश्तेदार को नहीं बताया और पति की अधिक तबीयत बिगड़ने पर संतोष की सलाह पर प्रार्थना ने अपने पति को 28 जून 2021 को प्रज्ञा हॉस्पिटल नियर लाल मस्जिद बोदला आगरा में ले जाकर भर्ती करा दिया प्रज्ञा ने अपना जेबर बेच कर  संतोष को ₹50000 दिए तथा ₹20000 प्रज्ञा हॉस्पिटल में अलग से जमा कराएं राखिया के पति के पेट का ऑपरेशन स्वयं उक्त संतोष बाद किसी गैर जानकार साथी डॉक्टर द्वारा प्रज्ञा हॉस्पिटल में कर दिया गया ऑपरेशन के बाद 3 दिन तक पति को हॉस्पिटल में रखा उसके बाद छुट्टी दे दी घर जाकर पेट के ऑपरेशन की जगह कौन से खून निकलने लगा संतोष को इसकी जानकारी दी गई संतोष प्रार्थी के पति का घर पर आकर पट्टी करता था 4 जुलाई 2021 को प्रार्थी या अपने पति को संतोष के साथ प्रज्ञा हॉस्पिटल ले गई वहां पर डॉक्टरों ने प्रार्थीया से कहा वह अपने पति को कहीं और ले जाए 10 जुलाई 2021 को एस एम एस हॉस्पिटल जयपुर में भर्ती कराया वहां पर डॉक्टरों ने देख कर कहा कि पूर्व डॉक्टरों द्वारा किया गया ऑपरेशन गलत है और पेट में ऑपरेशन के दौरान कॉटन बाग गंदगी डॉक्टर द्वारा छोड़ दी गई है जिससे पेट में इंफेक्शन हो गया है जयपुर के डॉक्टरों के उचित इलाज के बावजूद भी प्रार्थना के पति की इलाज के दौरान 6 अगस्त 2021 को मृत्यु हो गई प्रार्थी या नजर संतोष से संपर्क करना चाहा तो संतोष अपना क्लीनिक और पैथोलॉजी बंद करके कहीं फरार हो गया प्रार्थीया ने सीएमओ कार्यालय पर सीएमओ साहब को सारे मामले से अवगत कराया और न्याय की गुहार लगाई सीएमओ साहब ने सारे मामले की जानकारी करते हुए जांच के आदेश दिए और आरोपी संतोष के खिलाफ जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया

टिप्पणियाँ